Search

धनबाद : निगम की चेतावनी के बाद कतरास के दुकानदारों ने खुद हटाना शुरू किया अतिक्रमण

Katras : कतरास (Katras) के पचगढ़ी बाजार में सड़कों व नालियों का अतिक्रमण कर लोगों ने दुकान खोल ली है. इससे सड़क पर अक्सर जाम लगता है. इसे देखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. निगम की सख्ती के बाद 26 मई को दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. कई दुकानदारों ने स्वयं चदरा, टीन व करकट शीट से बने शेड को खोलना शुरू कर दिया. ज्ञात हो नगर प्रशासक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में कतरास में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी. अभियान 27 मई शनिवार को भी जारी रहेगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-pran-pratishtha-mahotsav-concludes-at-mahavir-temple-in-dhansar/">धनबाद

: धनसार के महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp